जिस एक्टर को कॉकरोच बोल कंगना रनौत ने निकाला था गुस्सा अब कर रही हैं उसकी ही तारीफ, बोलीं- मेरा दिल जीत लिया

कंगना रनौत इस बार ऐसे एक्टर की तारीफ करने की वजह से चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने दो साल पहले चप्पल से मारने को कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जिस एक्टर को चप्पल से मारना चाहती थीं कंगना रनौत अब कर रही हैं उसकी ही तारीफ
नई दिल्ली:

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो फिल्मों के अलावा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दे पर खुलकर बोलती भी रहती हैं. इतना ही नहीं कंगना रनौत बॉलीवुड सितारों और उनकी फिल्मों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं. एक्ट्रेस इस बार ऐसे एक्टर की तारीफ करने की वजह से चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने दो साल पहले चप्पल से मारने को कहा था. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी हैं.

पिछले साल विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल रिलीज हुई. इस फिल्म से उन्होंने दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी 12वीं फेल हर किसी का दिल और इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इस फिल्म को देखने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर 12वीं फेल और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ की है. एक्ट्रेस ने उनकी तुलना दिवंगत दिग्गज एक्टर इरफान खान से की है. कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म 12वीं फेल और विक्रांत मैसी की तारीफ की है.

एक्ट्रेस ने लिखा, 'विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है, विक्रांत मैसी अद्भुत हैं!! आने वाले सालों में वह इरफान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं...प्रियजन, आपकी प्रतिभा को सलाम.' सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस और विक्रांत मैसे की फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी की थी. उनके शादी के लुक को देख विक्रांत मैसी ने उन्हें राधे मां बोल दिया था, जिसके बाद कंगना रनौत भड़क गई थीं. उन्होंने गुस्से में विक्रांत मैसी को कॉकरोच बोला और चप्पल से मारे को कहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Briefing: Pakistan ने Social Media पर फैलाई झूठी खबर, भारत ने किया पर्दाफाश