12 साल की उम्र में छोड़ा घर, मॉडल बनने गईं तो हाइट को लेकर सुनाए गए ताने, आज है इंडस्ट्री का बड़ा नाम

इस एक्ट्रेस को आप क्वीन नाम से भी जानते हैं क्योंकि इस नाम से उनकी एक चर्चित फिल्म रही है. पहचाना ?

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कंगना रनौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी हैं...लेकिन एक समय था जब उन्हें अपना हाइट के लिए लोगों की बातें सुननी पड़ती थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी भी मॉडलिंग असाइनमेंट नहीं मिलते थे और एजेंसी वाले ताने देते थे कि वो किसी काम की नहीं हैं. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी तब वह टीनेजर ही थीं और उनसे कहा गया था कि वह किसी काम की नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वह एक साड़ी के कैटलॉग शूट के लिए मुंबई आई थीं और इसके बाद उन्होंने दिल्ली लौटने की टिकट फाड़ दी थी.

अपने सपनों को पूरा करने के लिए कंगना ने छोटी उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था. उन्होंने अपने खर्चे चलाने के लिए दिल्ली में मॉडलिंग की शुरुआत की. फिल्मों में एंट्री से पहले इसी के जरिए उनका जेबखर्च चलता था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या वह एक्टर बनने के लिए मुंबई आने से पहले कभी यहां आई थीं तो उन्होंने मना कर दिया. कंगना ने कहा, “जब मैंने हिमाचल में घर छोड़ा तो मैं 12-13 साल की थी. मैं चंडीगढ़ के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बाद में मैं दिल्ली आ गई और एक-दो साल तक रही. 2004 में मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई और फिर मैंने दिल्ली वाली एजेंसी का दिया फोन फेंक दिया. जब उन्होंने मुझे वापस (दिल्ली) बुलाया तो मैंने अपना टिकट भी फाड़ दिया. मैंने उनसे कहा कि मैं वापस नहीं जाना चाहती. मुझे वो काम करना ही नहीं है क्योंकि मुझे वो हमेशा मॉडलिंग में नीचा दिखाते रहते थे.”

“उनको लगता था कि दिल्ली में रैंप मॉडल ज्यादा होती हैं. उसके लिए 5'11 से 6 फीट की हाइट चाहिए होती है और मेरी हाइट 5'7 है. मै सारा दिन बैठी रहती थी. वो मुझे कहते थे आज भी काम नहीं मिला तुम्हें...तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला मॉडलिंग में. एक दिन कहा गया कि मैं किसी काम के लिए ठीक नहीं हूं. फिर मुझे कैटलॉग (शूट) और ऐड मिलने लगे जहां मुझे दूसरों के पीछे खड़ा होना होता था. मैं साड़ी के कैटलॉग शूट के लिए मुंबई आई थी...लेकिन यह ठीक भी था उस समय मैं इससे ही अपने खर्च चलाती थी."

Advertisement

कंगना ने कहा कि वह शूटिंग के बाद मुंबई में ही रुक गईं और रोल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया. उनकी पहली फिल्म इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ अनुराग बासु की गैंगस्टार थी. फिलहाल वह इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कंगना हाल में धाकड़ में नजर आई थीं. अब उनकी इमरजेंसी, तेजस, चंद्रमुखी 2, मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात