40 दिन बाद एनिमल पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं- पब्लिक ऐसी फिल्में पसंद कर रही है, मेरी फिल्मों के लिए नेगेटिविटी फैलाई जाती है

ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना रानौट पर उनकी फिल्म तेजस से जुड़ा सवाल पूछा. यूजर ने लिखा कि जी 5 पर मौजूद तेजस, कंगना रानौट की शानदार फिल्म है. यह समझ में नहीं आ रहा कि ये फिल्म बेहतर प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकी. क्या

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
एनिमल मूवी पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा
नई दिल्ली:

अभी हाल ही की बात है जब जावेद अख्तर ने एनिमल मूवी पर निशाना साधा था. उसके बाद एनिमल मूवी के मेकर्स ने भी जावेद अख्तर का नाम लिए बिना उसका जवाब दिया था. अब कंगना रनौत का गुस्सा इस फिल्म पर फूटा है. उन्होंने इस फिल्म को महिला विरोधी फिल्म करार दिया है. फिल्म रिलीज होने और सुपरहिट होने के करीब एक महीने से भी ज्यादा समय बाद कंगना रनौत फिल्म के एक खास सीन और डायलॉग की आलोचना कर रही हैं. असल में एक यूजर ने उनकी फिल्म तेजस से जुड़ा एक सवाल पूछा था. जिसके जवाब में कंगना रनौत को एनिमल मूवी की याद आई.  

तेजस पर हुआ सवाल

ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना रनौत पर उनकी फिल्म तेजस से जुड़ा सवाल पूछा. यूजर ने लिखा कि जी 5 पर मौजूद तेजस, कंगना की शानदार फिल्म है. यह समझ में नहीं आ रहा कि ये फिल्म बेहतर प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकी. क्या करण जौहर और उनकी गैंग कंगना रनौत का करियर बर्बाद करना चाहती है. इस ट्वीट के जवाब में ही कंगना रनौत ने ट्वीट किया और एनिमल मूवी की आलोचना की.

Advertisement

कंगना रनौत का ट्वीट

कंगना रनौत के निशाने पर रणबीर कपूर और तृप्ति डीमरी का वो सीन रहा जिसमें रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी को अपने जूते चाटने के लिए कहते हैं. कंगना रनौत ने कहा कि मेरी फिल्मों के लिए पेड नेगेटिविटी फैलाई जाती है. मैं इन हालातों से मुश्किलों से लड़ रही हूं. लेकिन पब्लिक भी ऐसी फिल्में पसंद कर रही है जिसमें महिलाओं को पीटा जाता है. जहां उन्हें किसी ऑब्जेक्ट की तरह यूज किया जाता है. उन्हें जूते चाटने के लिए कहा जाता है. ये उनके लिए बहुत डिसकैरेजिंग होता है जो महिला सशक्तिकरण के लिए डेडिकेटेड हैं और इसी पर बेस्ड फिल्में भी बनाते हैं.

Advertisement

इसके आगे कंगना ने लिखा कि लेटेस्ट फिल्मों में महिलाओं को दीवार पर लगे फूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. जिन्हें वायलेंस और डिसग्रेस के साथ स्क्रीन पर पेश किया जाता है. कंगना रनौत ने ये भी लिखा कि वाईआरएफ और धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ भी गईं. अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों के साथ भी काम नहीं किया. सिर्फ इसलिए कि वूमेन एंपावरमेंट हो सके. लेकिन दर्शकों का इसमें कोई पार्टिसिपेशन नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल