कंगना रनौत की इमरजेंसी पर मंडराए संकट के बादल, इन वजहों से विवादों में घिरी फिल्म, उठी बैन करने की मांग

यह फिल्म एक जीवनी पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की इमरजेंसी लगाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म इमरजेंसी को उठी बैन करने की मांग
नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में फंसी हुई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से अभी भी स्वीकृति नहीं मिली है. पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित भारत भर के कई सिख संगठनों ने कंगना रनौत अभिनीत आगामी बॉलीवुड फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने की मांग की है. यह फिल्म एक जीवनी पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की इमरजेंसी लगाई थी.

इन वजहों से बैन की मांग

यह हंगामा 14 अगस्त को जारी किए गए 2.43 मिनट के ट्रेलर से उपजा है. सिख समूहों की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आई हैं, जिनका दावा है कि फिल्म उनके समुदाय को गलत तरीके से पेश करती है और ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखा रही है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भेजकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.

संगठन का आरोप है कि ट्रेलर सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करता है और उसे डर है कि फिल्म नफरत भड़का सकती है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने कंगना रनौत और फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया है, जिसमें ट्रेलर को हटाने, सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने और फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.

Advertisement

इस सीन पर नाराजगी

मुख्य आपत्ति उस सीन पर है, जिसमें दिवंगत खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले को अलग मातृभूमि की वकालत करते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर में एक डायलॉग शामिल है, "आपकी पार्टी को वोट चाहिए और हमें खालिस्तान चाहिए," जिसने कुछ सिख समूहों को विशेष रूप से नाराज कर दिया है, जो दावा करते हैं कि भिंडरावाले ने कभी ऐसी मांग नहीं की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान के साथ वायरल हुई तस्वीर पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- अब उन्होंने मुझे देखते ही रास्ता बदल लिया...

Advertisement

ट्रेलर के दर्शकों ने फिल्म निर्माताओं की आलोचना की है कि उन्होंने कहानी का केवल एक पक्ष ही पेश किया है, जिसमें अकाल तख्त साहिब पर बमबारी और ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण हुई मौतों जैसी प्रमुख घटनाओं को छोड़ दिया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Shiv Sena MLA | PM Modi | Delhi NCR Rain | Gujarat Bridge Incident
Topics mentioned in this article