दो बड़े स्टार और दो बड़ी फिल्में, फिर भी मिलकर नहीं कमा पाए दो करोड़ भी

2025 में अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो अभी तक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चार दिन में इमरजेंसी और आजाद का हुआ बुरा हाल
नई दिल्ली:

2025 में अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो अभी तक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई नहीं की है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि 2025 में अभी तक बॉलीवुड की कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई है. हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और अजय देवगन की फिल्म आजाद रिलीज हुई है. इन दोनों ही फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीद थी. लेकिन इमरजेंसी और आजाद दोनों बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं. 

कंगना रनौत और अजय देवगन, दोनों की फिल्मों का हाल ऐसा है कि यह दोनों फिल्में मिलकर भी 2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई हैं. इस बात का दावा खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके ने किया है. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, सोमवार को दोनों फिल्में आजाद और इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाईं। इमरजेंसी ने 1.00 करोड़ और आजाद ने 40 लाख रुपये की कमाई की है. सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी लंबे समय तक विवादों में घिरी रही और इसे पिछले साल रिलीज होना था. आखिरकार 17 जनवरी को यह बड़े पर्दे पर आई. फिल्म में कंगना को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जा रहा है. वहीं बात करें अजय देवगन की फिल्म आजाद की तो इस फिल्म से उनके भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Putin India Visit: PM Modi और पुतिन की मुलाकात पर दुनिया ने क्या कहा? | Trump | Jinping