तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) कुछ देर पहले ही बॉलीवुड सितारों को लेकर एक ट्वीट किया था. तापसी ने उन बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा था जिन्होंने विदेशी कलाकारों के ट्वीट का जवाब देने के लिए खूब ट्वीट किए. इस ट्वीट में तापसी पन्नू ने साफगोई के साथ कहा था कि प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है. अब उनके इस ट्वीट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन आया है और उन्होंने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu Tweet) को एक बार फिर बी ग्रेड बताया है. कंगना रनौत उन्हें पहले भी बी ग्रेड एक्ट्रेस बता चुकी हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच. हर किसी को अपनी आस्था, मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है, यही धर्म भी है...फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो...इस देश का बोझ...इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड कहती हूं...इनको नजरअंदाज करें...'
बता दें कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए लिखा ट्वीट किया था और लिखा था, 'यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, एक मजाक आपके विश्वास को कुरेदता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की.'