लगातार फ्लॉप का सामना कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्मी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. उनकी अगली फिल्म "इमरजेंसी" है. कंगना रनौत की यह फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन किसी कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था. अब एक्ट्रेस ने "इमरजेंसी" की नई रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म लोकसभा चुनाव के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर "इमरजेंसी" की रिलीज डेट की घोषणा की है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़ रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहती हैं. कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर "इमरजेंसी" का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. कंगना रनौत की यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
गौरतलब है कि "इमरजेंसी" पहले 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इस फिल्म को अब इस साल रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि देश में कुछ महीने बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" की काफी चर्चा है. आपको बता दें कि यह फिल्म इंदिरा गांधी के "इमरजेंसी" फैसले पर आधारित है. जिसमें दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं नज़र आएंगे.