आमिर खान ने सबके सामने कर दी ऐसी गलती, गुस्सा हो गईं कंगना रनौत, बोलीं- वो जानते नहीं हैं कि मैं...

कंगना रनौत ने आमिर खान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. हाल ही में आमिर खान मशहूर लेखिका शोभा डे की किताब लॉन्च में पहुंचे. यहां उन्होंने किताब के अलावा फिल्मी सितारों के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान ने सबके सामने कर दी ऐसी गलती, गुस्सा हो गईं कंगना रनौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में ट्विटर पर वापस लौटी हैं. इस माइक्रो ब्लॉकिंग साइट पर आने के बाद से अभिनेत्री के तेवर आज भी पुराने जैसे हैं. पहले की तरह आज भी कंगना रनौत बॉलीवुड और फिल्मी सितारों पर निशाना साधती रहती हैं. अब उन्होंने आमिर खान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. हाल ही में आमिर खान मशहूर लेखिका शोभा डे की किताब लॉन्च में पहुंचे. यहां उन्होंने किताब के अलावा फिल्मी सितारों के बारे में बात की. इस दौरान आमिर खान से ऐसी गलती हो गई कि कंगना रनौत ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर सुनाई है.

दरअसल किताब लॉन्च के इवेंट में शोभा डे ने अपनी बायोपिक के लिए आमिर खान से अभिनेत्रियों की सलाह मांगी. अभिनेता ने उनकी बायोपिक के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को बेहतरीन पसंद बताया. लेकिन कंगना रनौत का नाम नहीं लिया. इसके बाद शोभा डे ने आमिर खान को कंगना रनौत की याद दिला दी. इसके बाद अभिनेता ने बोले, 'हां, वह इसे अच्छी तरह से भी करेगी. कंगना इसे बखूबी निभाएंगी. वह एक मजबूत अदाकारा हैं, वह बहुत बहुमुखी हैं.' कंगना का नाम लेने पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बेचारा आमिर खान... उन्होंने ऐसा ढोंग करने की पूरी कोशिश की जैसे उन्हें पता ही न हो कि मैं केवल तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री हूं. धन्यवाद शोभी डे जी मुझे आपकी भूमिका निभाना अच्छा लगेगा.' सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs SA Women ODI World Cup Final: भारत ने जीता महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, देशभर में जश्न का माहौल