कंगना रनौत, अमिताभ बच्चन समेत इन स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की बधाई, रजनीकांत ने फ्लाइंग किस देकर किया सरप्राइज

नए साल के मौके पर सेलेब्स से अपने अलग-अलग अंदाज में फैन्स को बधाई दी. इनमें रजनीकांत का स्टाइल जनता को खूब पसंद आया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कंगना रनौत
नई दिल्ली:

नए साल का आगाज हो चुका है और इसके साथ ही शुरू हो गया है बधाइयों का सिलसिला. एक तरफ आप अपने व्हाट्सऐप पर बिजी होंगे तो दूसरी तरफ फिल्म स्टार्स भी बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर फैन्स को विश करने का ये मौका नहीं छोड़ रहे. सोशल मीडिया पर हर तरफ सेलेब्स की अलग-अलग तस्वीरें और बधाई वाले मैसेज हैं. फीलिंग तो वही है लेकिन अंदाज सबका अलग. अब कंगना को ही लीजिए. कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, हैप्पी न्यू ईयर टीम. कंगना ने यहां जो तस्वीरें शेयर कीं उनसे लग रहा है कि वो भी 31 दिसंबर को किसी पार्टी में थीं.

कंगना के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी फैन्स को विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की. बिग बी ने अपनी फोटो शेयर की और लिखा, वर्ष नव...हर्ष नव, उत्कर्ष नव...बच्चन.

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने भी नए साल के मौके पर अपने फैन्स से मुलाकात की. थलाइवा से मिलने के लिए बाहर लोग जमा थे और जब रजनीकांत बाहर आए तो लोगों में गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिली. रजनीकांत ने भी हाथ हिलाते हुए सबको ग्रीट किया, हाथ जोड़कर नमस्कार किया और फ्लाइंग किस पास की.

इनके अलावा अजय देवगन ने भी अपने फैन्स को विश किया हालांकि उनका अंदाज जरा हटके था. अजय देवगन ने अपने फोन की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की बधाई दी. एक तरफ से बधाई दी तो दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसीन तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर कर लीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra News: Shaniwar Wada में Namaz पढ़ने से भड़का विवाद, क्या बोले Nitesh Rane और AIMIM नेता?