कमल हसन ने अपने गुरु दिलीप कुमार को किया याद

कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस मौके पर कमल हासन ने अपने गुरु दिलीप कुमार को याद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमल हासन ने दिलीप कुमार को किया याद
नई दिल्ली:

अपनी फिल्म हिंदुस्तानी 2 के प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे. कमल हसन जहां उन्होंने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए अपने गुरुओं को भी याद किया. जब अभिनेता सिद्धार्थ ने कमल हसन को अपना गुरु बताया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा है जैसे अभी कुछ वक्त पहले मैं अपने गुरुओं को सैलूट कर रहा था और आज यहां एक शख्स है जो मुझे गुरु बोल रहा है, मुझे नहीं पता की मैं इसे स्वीकार करूं या या खुद पर संदेह करूं क्योंकि मैंने बहुत से महान गुरुओं के साथ काम किया है जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया.' 

कमल हासन ने लेजेंड अभिनेता दिलीप कुमार के बारे में  कहा, 'उन गुरुओं में से एक यहां से थे और वो थे दिलीप कुमार साहब, मुझे नहीं पता आप में से कितने लोगों को पता होगा, ये गुप्त बात थी की मैं हमेशा कोशिश करता था, जब भी मेरे  लिए मुमकिन था कि मैं  दिसंबर में उनके जन्मदिन पर यहां आ सकूं ताकि में उनके सामने घुटनों के बल बैठ कर उनका हाथ चूम सकूं.'

हिंदुस्तानी 2, 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही , इसकी पहली किश्त यानी हिंदुस्तानी 28 साल पहले रिलीज हुई थी और हिंदुस्तानी 1 और 2 दोनों के ही निर्देशक शंकर हैं. हिंदुस्तानी 2 में कमल हसन के साथ सिद्धार्थ, रक़ूल प्रीत और पीयूष मिश्रा हैं और इसमें संगीत दिया है जवान के हिट म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई
Topics mentioned in this article