भारत ही नहीं कमल हासन की Vikram ने ऑस्ट्रेलिया में भी बनाया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में फिल्म ने हासिल किया ये मुकाम

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम (Vikram) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Vikram Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म विक्रम
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम (Vikram) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Vikram Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विक्रम को भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कमल हासन को इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म विक्रम ने अब ऑस्ट्रेलिया में नया रिकॉर्ड बनाया है. 

कमल हासन की यह फिल्म इस हफ्ते टॉप 3 में रही है. फिल्म विक्रम ऑस्ट्रेलिया में 2 जून को रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक यह फिल्म तीसरे नंबर पर रही है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में नंबर 1 पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मर्विक है. जबकि दूसरे नंबर पर मार्वेल स्टूडियो की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है.

Advertisement

इसके बाद कमल हासन की फिल्म विक्रम है. इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में मोस्ट टॉप 10 फिल्म में विक्रम इकलौती भारतीय फिल्म है. बात करें भारत में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो विक्रम से साथ फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अदिवी शेष की 'मेजर' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन कमल हासन की फिल्म ने इन दोनों कलाकारों की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ की कमाई की दूसरे दिन 28.7 करोड़, तीसरे दिन 33.9 करोड़, चौथे दिन 15.8 करोड़ तो वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 12.80 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं टोटल कलेक्शन 123.25 रुपये करोड़ का रहा है. वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 175 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!