साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम (Vikram) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Vikram Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. विक्रम को भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कमल हासन को इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म विक्रम ने अब ऑस्ट्रेलिया में नया रिकॉर्ड बनाया है.
कमल हासन की यह फिल्म इस हफ्ते टॉप 3 में रही है. फिल्म विक्रम ऑस्ट्रेलिया में 2 जून को रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक यह फिल्म तीसरे नंबर पर रही है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में नंबर 1 पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन मर्विक है. जबकि दूसरे नंबर पर मार्वेल स्टूडियो की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है.
इसके बाद कमल हासन की फिल्म विक्रम है. इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में मोस्ट टॉप 10 फिल्म में विक्रम इकलौती भारतीय फिल्म है. बात करें भारत में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो विक्रम से साथ फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अदिवी शेष की 'मेजर' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन कमल हासन की फिल्म ने इन दोनों कलाकारों की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ की कमाई की दूसरे दिन 28.7 करोड़, तीसरे दिन 33.9 करोड़, चौथे दिन 15.8 करोड़ तो वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 12.80 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं टोटल कलेक्शन 123.25 रुपये करोड़ का रहा है. वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 175 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की है.