कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी, क्या इससे फिल्म को वाकई नुकसान होगा?

फिल्म के जानकारों की मानें तो निर्माताओं को क़रीब 12 करोड़ रुपये का नुक़सान हो सकता है, जो कि फिल्म को विवाद से मिले प्रचार के मुकाबले बहुत कम है. किसी भी बड़ी फिल्म के प्रचार के लिए निर्माता 30 से 50 करोड़ रुपये तक खर्च कर देते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठग लाइफ : विवाद की वजह से नुकसान से ज़्यादा फायदा .
नई दिल्ली:

फिल्म के जानकारों की मानें तो निर्माताओं को क़रीब 12 करोड़ रुपये का नुक़सान हो सकता है, जो कि फिल्म को विवाद से मिले प्रचार के मुकाबले बहुत कम है. किसी भी बड़ी फिल्म के प्रचार के लिए निर्माता 30 से 50 करोड़ रुपये तक खर्च कर देते हैं, बिना यह सोचे कि फिल्म उन्हें कितना मुनाफा देगी. विवाद से पहले ठग लाइफ का बज़ न के बराबर था, लेकिन जब से विवाद शुरू हुआ है, फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है. कोर्ट में फिल्म की सुनवाई अभी चल रही है, और कर्नाटक को छोड़कर फिल्म पूरे देश में कल, यानी गुरुवार 5 जून को रिलीज़ हो जाएगी.

फिल्म कारोबार विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े कहते हैं, “कर्नाटक में फिल्म न रिलीज़ होने से निर्माता को 7 से 8 करोड़ का नुकसान होगा, लेकिन अगर हम यह मान लें कि यह पैसा फिल्म की मार्केटिंग का हिस्सा है, जिसके कारण इसकी विजिबिलिटी बढ़ी है, प्रचार हुआ है, और दुनिया भर को पता चल गया कि ठग लाइफ एक फिल्म है जिसमें कमल हासन हैं, मणिरत्नम का निर्देशन है और ए. आर. रहमान का संगीत है — तो यह नुकसान दरअसल फायदे में तब्दील हो सकता है. विवाद से पहले फिल्म का बज लगभग नहीं के बराबर था.”

वहीं, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा मालिक राज बंसल का कहना है, “इस फिल्म की एडवांस बुकिंग सिर्फ हिंदी में करीब 65 लाख रुपये की है, जबकि पूरे देश में इसकी एडवांस बुकिंग 10 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुकी है और फिल्म के रिलीज होने तक यह और बढ़ेगी.” कमल हासन की आखिरी रिलीज ‘ इंडियन 2 ‘थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ विक्रम ‘ थी, जिसने भारत में नेट 247.32 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 414.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | India को 7 टुकड़ों में तोड़ने की धमकी| Nitish Hijab Row