बॉलीवुड अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले अभिनेता केआरके (कमाल राशिद खान) इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उन्हें बीते दिनों मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंबई की मलाड पुलिस ने साल 2020 में केआरके के विवादित ट्वीट को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया है. बीती 30 अगस्त को अभिनेता को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पिता की गिरफ्तारी के बाद अब केआरके के बेटे ने फैसल कमाल ने बॉलीवुड के मदद मांगी है.
फैसल कमाल केआरके के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर अभिनेता अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख से मदद की गुहार लगाई है. कमाल आर खान के बेटे फैसल कमाल ने अपने पिता के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है और लिखा है, 'मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं. कुछ लोग मेरे पिता को मुंबई में कत्ल करने के लिए टॉर्चर कर रहे हैं. मैं सिर्फ 23 साल कहूं और लंदन में रहता हूं. समझ नहीं पा रहा हूं अपने पिता की मदद कैसे करूं. मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस जी से अपने पिता को बचाने का अनुरोध करता हूं. मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे क्योंकि वह हमारी जिंदगी हैं. मैं जनता से भी मेरे पिता को बचाने के लिए उनका सपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं. हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएं.'
सोशल मीडिया पर केआरके के बेटे का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खान अक्सर अपने वीडियोज में बॉलीवुड फिल्मों की समीक्षा भी करते हैं. लेकिन इस बार उनकी मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. यही वजह है कि उन्हें 2020 में उनके विवादित ट्वीट से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिल्म अभिनेता कमाल आर खान को मालाड पुलिस ने IPC की धारा 153A, 294,500,501,505, 67/98 act के तहत गिरफ्तार किया है.
मलाइका अरोड़ा ने अपने नवीनतम जिम वियर में दिखाया जलवा