कमाल आर खान के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा, लिखा- साजिश के शिकार हुए हैं केआरके

शत्रुघ्न सिन्हा एक्टर, निर्माता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान के समर्थन में सामने आए हैं. उन्हें पिछले हफ्ते मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. केआरके के नाम से मशहूर कमाल वर्तमान में कई मामलों से जूझ रहे हैं और इस महीने के आखिर तक न्यायिक हिरासत में है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कमाल आर खान के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली:

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) एक्टर, निर्माता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) के समर्थन में सामने आए हैं. उन्हें पिछले हफ्ते मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. केआरके के नाम से मशहूर कमाल वर्तमान में कई मामलों से जूझ रहे हैं और इस महीने के आखिर तक न्यायिक हिरासत में है. मंगलवार दोपहर पोस्ट किए गए एक ट्वीट में शत्रुघ्न ने केआरके की सजा को लेकर कहा कि वह 'साजिश का शिकार' लग रहा है. उम्मीद है कि उसे जल्द ही न्याय मिलेगा. 

पिछले मंगलवार को केआरके को मलाड पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से 2020 में पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर गिरफ्तार किया था. एक्टर के खिलाफ लुक-आउट नोटिस था और मुंबई पहुंचते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 2019 के एक मामले में उन पर यौन शोषण का आरोप लगा है.

Advertisement

इन तमाम मामलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को ट्वीट किया, किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि तमाम विरोध और संघर्षों के बावजूद 'केआरके' एक स्व-निर्मित व्यक्ति हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपने दम पर अपनी जगह बनाई है. उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका आत्मविश्वास है, वह बिना किसी डर या पक्षपात के बोलते हैं. वह सभी बाधाओं के खिलाफ अपने मन की बात कहने से नहीं कतराते क्योंकि उनके पास कानून/संविधान के ढांचे के भीतर किसी भी तरह का दृढ़ विश्वास और राय/भाषण की स्वतंत्रता है, भले ही इसे स्वीकार न किया गया हो. 

Advertisement

शत्रुघ्न ने कहा कि केआरके साजिश का शिकार हुआ. वह परिस्थितियों की साजिश का शिकार लगता है. कामना है कि कमाल राशिद खान को न्याय मिले. केआरके के वकील ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक फिल्म निर्माता के खिलाफ फिल्म लक्ष्मी बम को लेकर ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. दूसरी गिरफ्तारी, एएनआई के अनुसार, जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में एक शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ने को लेकर थी.  

Advertisement

केआरके एक सोशल मीडिया सेलेब बन गए हैं, जो फिल्मों, टीवी शो और ट्रेलरों पर समीक्षा कर रहे हैं. उन्हें एक्टर्स को लेकर तीखी आलोचनाओं के लिए जाना जाता है. कई बार ट्विटर पर इसे लेकर विवाद भी हुआ. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई