तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता नंदामुरी कल्याण राम की बहुचर्चित फिल्म अमिगोस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अमिगोस ने अपने पहले दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया है. इस फिल्म का निर्देशन राजेंद्र रेड्डी ने किया है. वहीं नंदामुरी कल्याण राम के फैंस ट्विटर पर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच हम आपको फिल्म अमिगोस से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं.
1. अमिगोस एक प्रयोगात्मक फिल्म है. यही वजह है जो फिल्म में नंदामुरी कल्याण राम ने ट्रिपल रोल किया है.
2. अमिगोस दर्शकों को डॉपेलगैंगर्स के विचार से परिचित कराते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑनलाइन डेटाबेस का इस्तेमाल करके हमशक्ल की खोज की जा सकती है. शाहरुख खान, विराट कोहली और आलिया भट्ट के हमशक्ल के संदर्भ के साथ दुनिया भर में हमशक्लों के बारे में बताती है.
3. डॉपेलगैंगर्स की वजह से फिल्म में नंदामुरी कल्याण राम को तीन अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है. फिल्म में वह तीन अलग-अलग शख्सियत होते हैं, जिनके नाम भी अलग होते हैं.
4. तीनों किरदार अपनी अलग खासियत रखते हैं. लेकिन नंदामुरी कल्याण राम में नेगेटिव वाले किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इन तीनों किरदारों को करने के लिए नंदामुरी कल्याण राम काफी मेहनत करनी पड़ी है.
5. फिल्म को अकेले नंदामुरी कल्याण राम अपने कंधे पर लेकर चल रहे हैं. हालांकि अगर फिल्म की लेखनी को थोड़ा और मजबूत किया जा सकता तो अमिगोस एक शानदार फिल्म बन सकती थी. हालांकि फिल्म की कुछ सीन्स ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.