सुसाइड नहीं था... बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने दिया बयान

मशहूर तमिल-तेलुगु सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश नहीं की थी. वहीं बेटी ने भी इस बात को कंफर्म किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की कोशिश से किया इनकार
नई दिल्ली:

मशहूर तमिल-तेलुगु सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने आवास पर आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि गलती से ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं, जिससे वह बेहोश हो गई थीं. पुलिस ने कल्पना को मंगलवार रात ‘‘बेहोशी'' की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. गायिका का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पुष्टि की कि उनकी हालत अब ‘‘स्थिर'' है. कल्पना ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं. 

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गायिका का अपनी बेटी के साथ ‘‘मतभेद'' है, क्योंकि उसने अपनी मां के सुझाव के बावजूद पढ़ाई के लिए हैदराबाद जाने से इनकार कर दिया है. कल्पना ने बताया कि वह चार मार्च को एर्नाकुलम से हैदराबाद आई थीं. गायिका ने बताया कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने पहले नींद की आठ गोलियां खा लीं और फिर बाद में 10 और गोलियां खा लीं, जिससे वह बेहोश हो गईं.

जब कल्पना के पति फोन पर उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया. इसके बाद सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी. केपीएचबी पुलिस थाने की एक टीम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ कल्पना के घर पहुंची और मुख्य दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद वे रसोई के दरवाजे से घर में दाखिल हुए.

Advertisement

पुलिस ने कल्पना को ‘‘बेहोशी'' की हालत में पाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस बीच, गायिका की बेटी ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी मां ने आत्महत्या का प्रयास किया था.

Advertisement

कल्पना की बेटी ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी मां ने नींद न आने पर चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई नींद की गोलियों की अधिक खुराक ले ली थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह आत्महत्या का प्रयास नहीं है. तनाव के कारण नींद न आने की वजह से उन्होंने ज्यादा मात्रा में गोलियां खा ली थीं. हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है. मेरी मां कुछ दिनों में वापस घर आ जाएंगी. मुझे बस इतना ही कहना है कि यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: रामजीलाल का राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर करणी सेना का भारी प्रदर्शन