बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो सिर्फ अपने पति संग करती थी फिल्में, करियर में कभी नहीं दी फ्लॉप फिल्में

हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम पर भी सिर्फ छह फिल्में दर्ज हैं. पर, बाकी एक्ट्रेस और इस अदाकारा में अंतर ये है कि इसकी हर फिल्म हिट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो सिर्फ अपने पति संग करती थी फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में बहुत हाथ पैर मारे लेकिन अदद हिट मूवी के लिए तरसती रहीं. आखिरकार थक हार कर उन्होंने इस मायावी दुनिया से तौबा ही कर ली. ऐसी एक्ट्रेस के नाम पर तीन या चार फिल्में ही दर्ज होती हैं. हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नाम पर भी सिर्फ छह फिल्में दर्ज हैं. पर, बाकी एक्ट्रेस और इस अदाकारा में अंतर ये है कि इसकी हर फिल्म हिट रही है. इस एक्ट्रेस ने सिर्फ उन फिल्मों में ही काम किया, जिसमें उनके पति थे. दोनों की जोड़ी रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों ही जगह हिट रही.  

कौन हैं ये एक्ट्रेस

हम बात कर रहे हैं मोना की. मोना नाम शायद आप के लिए जाना पहचाना न हो. क्योंकि इस एक्ट्रेस ने कल्पना कार्तिक के नाम से फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई. कल्पना कार्तिक एक क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती थीं. फिल्मों में आने से पहले वो मिस शिमला कॉन्टेस्ट में शामिल हुईं थी. यहीं पर डायरेक्टर चेतन आनंद की नजर कल्पना कार्तिक पर पड़ी. रिश्ते में कल्पना कार्तिक और चेतन आनंद की पत्नी कजिन भी थीं. कॉन्टेस्ट में कल्पना कार्तिक को देखने के बाद चेतन आनंद ने उन्हें फिल्म ऑफर की. इसके बाद कल्पना कार्तिक का फिल्मी सफर शुरू हो गया.

सिर्फ पति के साथ किया काम

कल्पना कार्तिक की पहली फिल्म थी बाजी. इस फिल्म में कल्पना कार्तिक ने रजनी नाम की डॉक्टर का किरदार निभा कर दर्शकों को इंप्रेस किया. बाजी फिल्म में कल्पना कार्तिक देवानंद के अपोजिट नजर आईं. शूटिंग के दौरान ही देवानंद और कल्पना कार्तिक एक दूसरे के नजदीक आए. दोनों ने साथ में आंधियां, हमसफर, टैक्सी ड्राइवर, हाइस नंबर 44 और नौ दो ग्यारह मूवी भी की. टैक्सी ड्राइवर के दौरान ही दोनों ने गुपचुप शादी रचाई. इसके बाद कल्पना कार्तिक ने फिल्मों में काम नहीं किया. उन्होंने जो छह फिल्में की वो सारी हिट ही रहीं. इसके बाद उन्होंने छह फिल्में प्रोड्यूस भी कीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking: रतलाम में Bihar Police की गाड़ी पलटी 2 की मौत, CCTV मेें कैद दर्दनाक घटना