ना छुट्टी, ऊपर से टी20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल, फिर भी दुनियाभर में कल्कि 2898एडी ने ली धुआंधर ओपनिंग, ये है कमाई का असली आंकड़ा

Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 1: कल्कि का रियल कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 1: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी के साथ साथ दुलकर सलमान, एसएस राजामौली, विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर के कैमियो वाली फिल्म कल्कि 2898एडी 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा था कि भारत में कल्कि ने 95 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. लेकिन अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के रियल आंकड़ों की जानकारी दे दी है, जो फैंस को हैरान कर सकती है. 

तरण आदर्श ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, नॉन हॉलीडे, मिड वीक रिलीज और इंडिया वर्सेज इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमी फाइनल मैच होने के बावजूद, कल्कि 2898एडी ने फैंटास्टिक शुरूआत करते हुए 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. केवल हिंदी वर्जन के साथ. 

Advertisement

आगे उन्होंने लिखा, पूर्व. पश्चिम. उत्तर. और, ज़ाहिर है, दक्षिण - #Kalki2898AD की लहर पूरे देश में छाई हुई है... सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म ने टायर-2 और टायर-3 केंद्रों पर बेहतरीन परफॉर्म किया है और अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो बड़े पैमाने पर कमाई से #Kalki2898AD को लंबे समय में एक मजबूत कलेक्शन हासिल करने में मदद मिलेगी. [सप्ताह 1] गुरुवार को 22.50 करोड़ नेट बीओसी. भारत में व्यापार. नोट: डेटा केवल हिंदी संस्करण का है. ग्रॉस बीओसी... डे 1... भारत: 27.5 करोड़ [हिंदी]
#वर्ल्डवाइड: 190 करोड़ [सभी भाषाएं]. 

Advertisement

इसके अलावा रेटिंग की बात करें तो बुक माय शो से कल्कि 2898एडी को 9.3, आईएमडीबी ने 8.4 रेटिंग और गूगल ने 5 में से 4.8 रेटिंग दी है. इसके चलते फैंस पहले वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करेगी. यह देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Santosh Jagdale के परिवार पर टूटा है दुखों का पहाड़, सरकार से मांग रहे मदद