Kalki 2898 AD worldwide Box Office Collection Day 4: प्रभास और अमिताभ बच्चन के रफ्तार के आगे सब हुए फेल, फिल्म ने दुनियाभर में कमा डाले इतने करोड़

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 4: साउथ फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म पिछले गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाहुबली ही नहीं इन तीन फिल्मों का Kalki 2898 AD ने तोड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 4: साउथ फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म पिछले गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी एक्टिंग को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. अब चार दिन में कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. 

प्रभास और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 555 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं ने रविवार को जानकारी दी है कि कल्कि अब तक की पांचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फ़िल्म बन गई है, जो बाहुबली द कन्क्लूज़न, आरआरआर, सालार पार्ट 1 और बाहुबली द बिगिनिंग से आगे है. एक अविश्वसनीय उपलब्धि में, शीर्ष पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फ़िल्मों में से चार में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement

वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते के आखिरी तक कल्कि के 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. फ़िल्म 1,500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं, यह सोमवार से शुरू होने वाले फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. वहीं कल्कि 2898 एडी की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 302 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसमें तेलुगू में 162.1 करोड़, तमिल में 18.3 करोड़, हिंदी में 110.5 करोड़, कन्नड़ में 1.8 करोड़ और मलयालम में 9.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 400 करोड़ पार जा पहुंचा है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी