‘टाइम टू गो’ के बाद अमिताभ बच्चन के एक और पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान, बताया 16 फरवरी को क्या होगा खास

कुछ ही दिन पहले बिग बी ने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो. इस ट्वीट की पहली अभी सॉल्व भी नहीं हो सकी है कि उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 ‘टाइम टू गो’ के बाद बिग बी के एक और पोस्ट ने खींचा फैन्स का ध्यान
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म्स, वॉयस ओवर और एड्स को लेकर फैन्स के बीच जितना बज क्रिएट करते हैं. उतना ही चर्चाओं में अपने पोस्ट की वजह से भी रहते हैं. वो अपने हर ट्वीट को एक नंबर देते हैं. ये उनके पोस्ट को सबसे अलग बनाता है. इसके अलावा वो कभी कभी ऐसे पोस्ट करते हैं कि फैन्स उसका मतलब निकालने में ही चक्करघिन्नी बन जाते हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो. इस ट्वीट की पहली अभी सॉल्व भी नहीं हो सकी है कि उन्होंने एक और ट्वीट कर दिया है.

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट

बिग बी ने आज (10 फरवरी, सोमवार) को एक और ट्वीट किया है. ये ट्वीट उनकी मूवी कल्कि 2898 एडी से जुड़ा है. असल में अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को बताया है कि उनकी फिल्म कल्कि टीवी पर कब देखी जा सकती है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब अंधकार अपने चरम पर होगा, तब करने का अधर्म का नाश, आएगा एक अवतार. फिर लिखा है कि एक एपिक ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हो जाइए. इस ट्वीट के जरिए अमिताभ बच्चन ने ये इंफॉर्मेशन शेयर की है कि कल्कि 2898 एडी मूवी 16 फरवरी को रात 8 बजे जी सिनेमा पर देखी जा सकती है.

पहले किया था क्रिप्टिक पोस्ट

इस ट्वीट से कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट किया था जो फैन्स के बीच काफी चर्चाओं में रहा. इस ट्वीट में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा कि टाइम टू गो. जिसके बाद कुछ फैन्स को उनकी तबियत की भी चिंता हो गई थी. उन्होंने अपने एक और पोस्ट में लिखा कि हर शब्द के करोड़ों विकल्प इस खेल में!! इसका निकालो तो जाने? इसके बाद उन्होंने दो इमोजी भी बनाए थे. अब अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर के साथ अपना लेटेस्ट ट्वीट किया है.

Featured Video Of The Day
Moradabad Band Controversy: बैंड-बाजा का 'नाम', क्यों मचा सियासी घमासान? | Shubhankar Mishra