कल्कि 2898 एडी का बजट ही नहीं प्रमोशन पर भी खर्च हो रहा मोटा पैसा, उतने में बन जाएगी अजय देवगन की एक और शैतान

कल्कि 2898 एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल्कि 2898 एडी के इतने रुपये खर्च कर रहे हैं मेकर्स
नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है. ऐसे में मेकर्स कल्कि 2898 एडी के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रमोशन के लिए भी अच्छी खासी रकम खर्च करने का फैसला किया है. 

दरअसल 22 मई से कल्कि 2898 एडी ने इसका प्रमोशन शुरू करने का फैसला किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन में इतने रुपये खर्च करने का फैसला किया है कि उसने में अजय देवगन की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म शैतान बन सकती है. हाल ही में आईपीएल 2024 के मैच के दौरान कल्कि 2898 एडी का 12 सेकंड का प्रमोशन हुआ. इसके लिए मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं खबर हैं कि फिल्म के मेकर्स ने अलग से कल्कि 2898 एडी के लिए प्रमोशन के लिए 40 से 60 करोड़ रुपये का बजट बनाया है.

आपको बता दें कि बता दें कि कल्कि 2898 एडी' ने पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी अभूतपूर्व शुरुआत के बाद बड़े पैमाने पर वैश्विक प्रशंसा अर्जित की थी. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्माता 'कल्कि 2898 एडी' एक बहुभाषी फिल्म है, जो भविष्य में एक पौराणिक कथा से प्रेरित साइंस-फिक्शन फिल्म है. प्रभास की यह फिल्म 27 जून 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला