सिनेमाघरों में करोड़ों छापने के बाद नेटफ्लिक्स पर छाई कल्कि 2898 एडी, प्रभास की फिल्म को दुनियाभर में देखा इतना मिलियन लोगों ने

कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म को ढेर सारे व्यूज मिल रहे हैं और ये ग्लोबल फिल्मों की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर तक पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है कल्कि 2898 एडी का हिंदी वर्जन
नई दिल्ली:

प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी बड़े  बजट की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) नेटफ्लिक्स (netflix)  पर शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. आपको बता दें कि फिल्म को 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था. इस फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और खास बात ये है कि अपने पहले ही हफ्ते में टॉप 10 ग्लोबल फिल्मों की लिस्ट में नंबर दो की पोजिशन हासिल कर ली है. 19 से 25 अगस्त के बीच के दौरान फिल्म को 4.5 मिलियन व्यूज मिले हैं जिसके आधार पर कल्कि 2898 एडी का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स की ग्लोबल फिल्मों की रेटिंग में नंबर एक आ गया है. हालांकि फैंस जल्द ही इसके नंबर एक पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.

साइंस फिक्शन पर बेस्ड है फिल्म 
आपको बता दें कि प्रभास के लीड रोल से सजी इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. साइंस-फिक्शन पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन, राजेंद्र प्रसाद शोभना भी अहम रोल में दिखे हैं.आपको बता दें कि मूल रूप से तमिल में बनी इस फिल्म के कई सीन बाद में हिंदी डबिंग के दौरान फिर से शूट किए गए थे. कल्कि का हिंदी वर्जन काफी ज्यादा देखा जा रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म का नाम पहले अस्थायी तौर पर प्रभास 21 रखा गया था क्योंकि ये प्रभास की 21वीं फिल्म थी. बाद में इसे बदल कर इसका आधिकारिक नाम कल्कि 2898 एडी रखा गया. कहा जा रहा है कि 600 करोड़ के बजट में बनी कल्कि 2898 एडी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है.


एक दूसरे के फैंस हैं प्रभास और अमिताभ बच्चन
फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन शेयर की है. दो बड़े स्टार्स को एक साथ परदे पर लाने का काम नाग अश्विन ने किया और वो इसमें कामयाब भी रहे. नाग अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा था जहां प्रभास अमिताभ बच्चन के बड़े फैंस हैं वहीं अमिताभ बच्चन भी प्रभास का काम पसंद करते हैं और उनकी प्रशंसा करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को प्रभास के साथ सीन शूट करने में काफी मजा आ रहा था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS