Kalki 2898 AD Advance Booking: ट्रेलर रिलीज होते ही अमेरिका में छाई प्रभास की फिल्म, पांच दिन में छाप डाले इतने करोड़

Kalki 2898 AD Advance Booking: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर में प्रभास का ही नहीं अमिताभ बच्चन का भी एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका में छाई प्रभास की फिल्म
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Advance Booking:  प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर में प्रभास का ही नहीं अमिताभ बच्चन का भी एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है. कल्कि 2898 एडी में डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक अलग दुनिया दिखाने की कोशिश की है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं कल्कि 2898 एडी की अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कल्कि 2898 एडी ने पांच दिनों में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. 

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हासिल की है. सोमवार का जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अमेरिका में कल्कि 2898 एडी की ए़डवांस बुकिंग में तेजी देखने को मिली. 337 सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म के 22 हजार से ज्यादा टिकट बिके. जिसमें फिल्म ने करीब 5.48 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं कनाडा की एडवांस बुकिंग को मिलाकर कल्कि 2898 एडी ने अब तक 6.34 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. 

कल्कि 2898 एडी अमेरिका में 26 जून और इंडिया में 27 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में  प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, ब्रह्मानंदम, नानी, दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, अन्ना बेन, राजामौली, आरजीवी, शोभना, मृणाल ठाकुर, पशुपति, कीर्ति सुरेश नजर आने वाले हैं. कल्कि 2898 एडी में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और शोभना का कैमियो रोल देखने मिल सकता है. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले CM House को लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल ? | Muqabala