तीन राज्यों में क्रैश हुई बुक माय शो, भारी डिमांड के बीच कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में छाप डाले इतने रुपये

Kalki 2898 AD advance booking: अमिताभ बच्चन और प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस साइंस फिक्शन फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग ने क्रैश की BookMyShow
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD advance booking: अमिताभ बच्चन और प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस साइंस फिक्शन फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई राज्यों में मूवी टिकट बुक करने वाली वेबसाइट बुक माय शो क्रैश हो गई है. कल्कि 2898 एडी की टिकटों की भारी मांग की वजह से दक्षिणी राज्यों में बुकिंग साइट क्रैश हो गई है. 

फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलते ही लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू की, जिसके कारण वेबसाइट क्रैश हो गई. यह वेबसाइट तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में बुक माय शो क्रैश हुई है. बात करें कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग की तो रिपोर्ट के अनुसार, 1726 शो के लिए फिल्म की 265035 टिकटें बिक चुकी हैं और इसने तेलुगु (3डी, 2डी और आईमैक्स 3डी) में 7.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी में, 1738 शो के लिए फिल्म की 13833 टिकटें बिक चुकी हैं और इसने 43.6 लाख रुपये (3डी, 2डी और आईमैक्स 3D में) की कमाई की है. तमिल में (3डी, 2डी में) 278 शो के लिए फिल्म की 2925 टिकटें बिक चुकी हैं और इसने 5.12 लाख रुपये की कमाई की है.

बात करें कन्नड़ में कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग की तो इसके 32 शो के लिए 101 टिकट बिक चुके, जिससे 23300 रुपये की कमाई हुई. इस खबर को लिखते समय, पूरे भारत में कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग का आंकड़े इस तरह है- 3775 शो के लिए 281895 टिकट बेचे गए, जिससे 8.22 करोड़ की कमाई हुई है. अभी फिल्म को रिलीज होने में कुछ दिन बाकी है. उम्मीद है कि एडवांस बुकिंग में फिल्म को और अच्छा रिस्पॉन्स मिव सकता है. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में Winter Storm Blair ने मचाई तबाही | West Bank- Bus पर फायरिंग, 3 इजरायलियों की मौत