‘बेरोजगार’ कहे जाने पर भड़की Kal Ho Naa Ho एक्ट्रेस, बोलीं- 'एक एक्टर होने के नाते मुझे...'

बीते दिन मीडिया में छपी रिपोर्ट्स में 'बेरोजगार' कहे जाने पर अब एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मीडिया पर भड़कीं डेलनाज ईरानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं Kal Ho Naa Ho फेम एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) अपने एक इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, बीते दिन एक मीडिया में छपी रिपोर्ट में बेरोजगार कहे जाने पर अब डेलनाज ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया को फटकार भी लगाई है और कहा है कि उनकी बातों को तोड़- मरोड़कर लिखा गया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी बातों को मीडिया के सामने रखा है.

एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

अपनी बात फैंस के सामने रखते हुए एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने लिखा है, ' हाल ही में मैने अपने एक खास दोस्त के साथ एक इंटरव्यू दिया था, जिसे गलत और बिना की संदर्भ के लोगों के सामने पेश किया गया है. एक एक्टर होने के नाते मैं जानती हूं कि पत्रकारिता क्या है. लेकिन बिना किसी संदर्भ के कुछ लाइक्स और वेबसाइट के व्यूज बढ़ाने के लिए किसी गलत या बिना फैक्ट चैक किए खबर को छापना, पत्रकारिता नहीं है. कुछ वेबसाइट्स और पत्रकारों ने मेरी कही बातों को तोड़ मरोड़ कर एक रोचक हैडिंग मिलने के लिए लोगों के सामने पेश किया.'

Advertisement

इसके साथ ही पत्रकारिता पर सवाल करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ' क्या आपने पूरा इंटरव्यू देखा और समझा है कि मैने क्या कहा, यह कैसी पत्रकारिता है, जिसमें आपकी रिसर्च बिल्कुल गलत है और यह मेरी सोच के बहुत दूर है. साथ ही यह हैरान करने वाला है.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए फैंस को पूरी वीडियो देखने के लिए कहा है.

Advertisement

बता दें, बीते दिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के बेरोजगार होने की खबर चलाई गई थी. साथ ही उन्हें काम देने का अनुरोध करने की बात कही गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप की Crypto मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Meme Coin में उछाल