'कल हो ना हो' में प्रीति जिंटा के भाई का किरदार निभाकर हुआ फेमस, लेकिन हो गया इंडस्ट्री से गायब, 21 साल बाद पहचानना होगा मुश्किल

कल हो ना हो फिल्म में अथित नाईक ने शिव का किरदार निभाया था. अब ये बच्चा बड़ा हो चुका है. आप उसका ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल हो ना हो में प्रीति जिंटा का भाई बनकर फेमस हुए थे एक्टर
नई दिल्ली:

कल हो ना हो फिल्म हर किसी ने देखी है. कुछ लोगों ने तो 1,2 नहीं बल्कि कई बार देख चुके हैं. फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था. इन तीनों लीड के साथ दो बच्चे झनक शुक्ला और अथित नाईक भी थे. झनक ने जिया और अथित ने शिव का किरदार निभाया था. इन दोनों बच्चों ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. असल जिंदगी में अब ये दोनों बच्चे बहुत बड़े हो चुके हैं और अब इन्हें पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है. शिव का किरदार निभाने वाले अथित नाईक अब बड़े हो गए हैं. हालांकि उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है.

 कहां है 'कल हो ना हो में' प्रीति जिंटा का ऑनस्क्रीन भाई 

अथित ने कल हो ना हो के अलावा कई फिल्मों में काम किया है और हर बार फैंस को इंप्रेस किया है. बचपन में अथित एक दम हैरी पॉटर फेम डैनियल रेडक्लिफ जैसे लगते हैं. कई बार लोग उन्हें हैरी पॉटर ही कह देते थे लेकिन अब उन्हें देखकर आप ये नहीं कहेंगे कि ये छोटे से प्यारे से शिव है.


अथित सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट देते रहते हैं. अथित सिनेमैटोग्राफर के साथ एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर आप उनकी फोटोग्राफी भी देख सकते हैं. अथित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं. उन्होंने 3-4 साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड अक्षदा कदम से शादी कर ली थी. अथित की पत्नी डॉक्टर हैं.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Mandodari का किरदार Poonam Pandey ही करेंगी, जानें रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कहा ?