काजोल ने दिए व्हाइट ड्रेस पहनने के अजीबोगरीब टिप्स, बोलीं- ऐसे लोगों की भीड़ में न जाएं जो

काजोल ने व्हाइट ड्रेस में अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लेकिन इन फोटो के साथ सफेद ड्रेस पहनने के जो उन्होंने नियम बताए हैं, वह जरूर कुछ अजीबोगरीब लग सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
काजोल ने लेटेस्ट फोटो के साथ दिए कुछ अजीब टिप्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के लिए अगर ये कहा जाए कि उम्र का असर उन्हें अब तक छू भी नहीं पाया है तो गलत नहीं होगा. दूसरे शब्दों में कहें तो काजोल दिन-ब-दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. सिर्फ खूबसूरती में नहीं खुशमिजाजी और अदाकारी में भी काजोल का कोई जवाब नहीं है. फिल्मों में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काजोल छाई रहती हैं. एक बार फिर काजोल की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. काजोल ने फुल व्हाइट लुक में एक फोटोशूट फैन्स के साथ शेयर किया है. लेकिन इस शूट के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है, इसका इशारा भी इसके कैप्शन में दे दिया है.

काजोल की लेटेस्ट तस्वीरों में काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अपनी खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही काजोल की इन तस्वीरों में वो फुल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो काजोल ने व्हाइट कलर का लॉन्ग शर्ट और व्हाइट कलर का ही लूज़ पैंट कैरी किया हुआ है.

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने बहुत ही लाजवाब कैप्शन भी लिखा है उन्होंने वाइट पहनने के रूल्स शेयर किए हैं काजोल ने लिखा, 'सफेद पहनने के नियम-कुछ भी मत खाओ, सादे पानी के एक या दो घूंट के अलावा कुछ भी न पिएं, ऐसे लोगों की भीड़ में न जाएं जो कुछ खा पी रहे हों...दूसरे शब्दों में इसे 20 मिनट के लिए घर पर पहनें, एक तस्वीर क्लिक करें और बदलें'.  कुल मिलाकर सफेद कलर के अपने खूबसूरत कपड़ों को सुरक्षित रखते हुए खुद को खूबसूरत कैसे दिखाना है काजोल ने लोगों को ये रूल बताए हैं.  ग

Featured Video Of The Day
Pathankot: Ravi नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ में डूबे फजिल्का के कई गांव, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article