काजोल से लेकर सोनाली तक मां बनने के बाद इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों से लिया ब्रेक, फिर किया धांसू कमबैक

आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मां बनने के बाद ब्रेक लेने वालीं अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स के घर जब कोई नन्हा मेहमान आता है तो उनके परिवार को तो ख़ुशी मिलती ही है. साथ ही साथ उनके तमाम फैन्स भी खुशियां मनाते हैं. अक्सर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड सितारे अपने बच्चे को लेकर अधिक चर्चा में आ जाते हैं. अभी हाल ही में कपूर खानदान में एक नन्हा मेहमान आया है. रणबीर कपूर और आलिया अभी पेरेंट्स बने हैं. आलिया कुछ ही दिन पहले मां बनी हैं. इसके बाद उन्हें हाल ही में अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. अब आलिया को लेकर एक बड़ा सवाल ये है कि क्या वो मां बनने के बाद ब्रेक लेंगी या नहीं. आलिया क्या करेंगी ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन यहां हम आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने मां बनने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक लिया.

नीतू कपूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कपूर परिवार अपनी अलग ही पहचान रखता है. रणबीर कपूर के जन्म के बाद उनकी मां नीतू कपूर ने काम से ब्रेक लिया था, जिसके बाद काफी लम्बे टाइम बाद वे बॉलीवुड में वापस लौटी थीं. 

काजोल

बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल ने मां बनने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था. उन्होंने ये ब्रेक साल 2003 में अपने बेटी न्यासा देवगन के जन्म के बाद लिया था, जिसके करीब 3 साल बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की. इसके अलावा काजोल ने अपने दूसरे बेटे यानी युग के जन्म के बाद भी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया.

Advertisement

श्रीदेवी

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर के जन्म के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था. श्रीदेवी ने खुशी कपूर के जन्म के 15 वर्ष बाद फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से फिल्मों में वापसी की थी. 

Advertisement

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने भी प्रेग्नेंसी के बाद फिल्म जगत से ब्रेक ले लिया था. सोनाली एक बेटे की मां हैं और जिस वक्त उन्होंने प्रेगनेंसी के बाद ब्रेक लिया था, उससे पहले सोनाली कई हिट फिल्मिएँ कर चुकी थीं.

Advertisement

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने भी मां बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था. हालांकि अब दोनों बेटों के थोड़े बड़े हो जाने के बाद करीना ने इंडस्ट्री में कमबैक किया है और खूबसूरती और फिटनेस के मामले में आज भी टॉप पर हैं. 

Advertisement

ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने तो प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म के बीच में ही काम छोड़ दिया था. उन्होंने प्रेग्नेंसी के 5 वर्ष बाद तक इंडस्ट्री से दूरी बनाई और फिर फिल्म जज्बा से वापसी की.

अनुष्का शर्मा

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मां बनने के बाद बॉलीवुड से ब्रेक लिया था, जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्द वापसी करने वाली हैं.

आलिया भट्ट

हाल ही में मां बनीं आलिया जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं, लेकिन फिलहाल उनकी किसी भी नई फिल्म को लेकर कोई खबर नहीं है.

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News