बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अक्सर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में हैं, जिसमें वह तेज-तेज चलती दिखाई दे रही हैं. काजोल अक्सर अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें वह पैपराजी के सामने तेज-तेज से चलकर दिखा रही हैं. वह ऐसे चलते हुए पैपराजी के फिटनेस चेक करने की बात कर रही हैं.
वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री को मल्टी कलर की वन पीस ड्रेस में देखा जा सकता है. इस ड्रेस के ऊपर काजोल ने ब्लैक कलर की लेदर जैकेट भी डाली हुई है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए काजोल ने स्पैक्स लगाए हुए हैं और बालों को खोला हुआ है. वीडियो में वह पैपराजी को देखकर तेज-तेज से चलने लगती हैं. वहीं काजोल पैपराजी से कहती हैं, 'चलो दिखाओ कितने फिट को तुम लो.' सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. काजोल के यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के बाहर का है.
दिग्गज अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'चल छैया छैया.' दूसरे फैन ने लिखा, 'शानदार मैडम.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने काजोल के वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि काजोल जल्द अपनी नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. उनकी इस सीरीज का नाम 'द गुड वाइफ'- प्यार, कानून, धोखा' है. गुरुवार को इस फिल्म का फर्स्ट-लुक टीजर सामने आया था. जिसे काजोल के फैंस ने खूब पसंद किया है.
अभिनेत्री काजोल का कैजुअल लुक