काजोल ने शराब की बोतल के साथ शेयर की फोटो, लिखा- मैं पीती नहीं लेकिन...

Kajol Social Media Post: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने शराब की बोतल के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ काजोल ने खास पोस्ट भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने शराब की बोतल के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

Kajol Social Media Post: बॉलीवुड सितारे अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. कई सितारों की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं. फैंस अपने पसंदीदा सितारों की पोस्ट को जमकर पसंद भी करते रहते हैं. इस बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने शराब की बोतल के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ काजोल ने खास पोस्ट भी लिखा है. 

काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं. काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस शराब की बोतल दिखाती हुई फनी पोज देती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा, हो सकता है कि मैं शराब न पीऊं लेकिन ऐसा कुछ नहीं कि मैं इससे अच्छी हंसी नहीं ले सकती.' सोशल मीडिया पर काजोल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि काजोल आखिरी बार वेब सीरीज लस्ट स्टोरिज 2 में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है. इससे पहले काजोल को फिल्म सलाम वैंकी में देखा गया था. इस फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था. फिल्म सलाम वैंकी में काजोल एकदम अलग किरदार में दिखाई दी थीं. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी