1992 से फिल्में कर रही है ये एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ रही हिट जोड़ी, मगर नहीं देखती अपनी ही फिल्में

शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस ने काम किया है. उनके साथ कुछ हीरोइनों की जोड़ी हमेशा से हिट भी रही है, जिसे दर्शक हमेशा से पसंद करते हैं. उन्हीं हीरोइनों में से एक काजोल भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1992 से फिल्में कर रही है ये एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ रही हिट जोड़ी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस ने काम किया है. उनके साथ कुछ हीरोइनों की जोड़ी हमेशा से हिट भी रही है, जिसे दर्शक हमेशा से पसंद करते हैं. उन्हीं हीरोइनों में से एक काजोल भी हैं. काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने बातचीत में खुलासा किया कि वह अपनी फिल्में नहीं देखती हैं. आईएएनएस ने जब अभिनेत्री से पूछा, "क्या वह अपनी फिल्में देखती हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने बताया, "वह अपनी फिल्में नहीं देखतीं."

ये भी पढ़ें: Saiyaara box office collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही सैयारा की रफ्तार, मंगलवार को फिल्म ने छापे इतने करोड़ रुपये

काजोल ने कहा, "नहीं, मैं अपनी फिल्में नहीं देखती, मैं बहुत बुरी हूं. मैं फिल्में नहीं देखती, बल्कि मैं किताबें पढ़ती हूं. मैं फिल्में बहुत कम देखती हूं." अभिनेत्री से पूछा गया कि वह अपनी कौन-सी फिल्में फिर से देखना पसंद करेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, "'डीडीएलजे' और 'कुछ कुछ होता है' को फिर से सिनेमाघरों में देखना चाहूंगी." उन्होंने आगे कहा, "शायद 'प्यार तो होना ही था' को मैं फिर से पर्दे पर देखना चाहूंगी. मुझे लगता है कि 'प्यार तो होना ही था' को फिर से देखना मजेदार होगा."

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री अपकमिंग मोस्ट अवेटेड ड्रामा फिल्म 'सरजमीन' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान भी हैं. काजोल ने बताया, "सरजमीन में एक भावनात्मक गहराई थी, जिसने अभिनेत्री के रूप में मुझे वास्तव में आकर्षित किया. यह भूमिका मेरे लिए व्यक्तिगत स्तर पर बहुत ही खास थी. इब्राहिम ने फिल्म में अपने मुश्किल किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. मैं उसके लिए काफी खुश और उत्साहित हूं. सरजमीन में मेरे किरदार में कई परतें हैं, जो कहानी को जोड़े रखती हैं." इसके अलावा, काजोल ने लेखिका ट्विंकल खन्ना के साथ "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" नामक एक टॉक शो में भी हिस्सा लिया है. दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ तीखी और बेबाक बातचीत करेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर योगी का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article