राजेश खन्ना और तनुजा की फिल्म हाथी मेरे साथी साल 1971 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये 1971 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. उनकी इस फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था. हाथी मेरे साथी को एमए थिरुमुगम ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी 4 हाथियों के राजू से रिश्ते को लेकर थी. ये रिश्ता तब और गहरा हो जाता है जब चार हाथी राजू की जान बचाते हैं. मगर राजू की पत्नी अपने बच्चे को लेकर हाथियों से डरती है और उसे हाथी या परिवार में से किसी एक को चुनने के लिए कहती है.
तनुजा के दीवाने हो गए थे हाथी
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग के दौरान हाथी तनुजा के इतने दीवाने हो गए थे कि उन्होंने उन्हें किसी भी सीन के लिए राजी करना आसान नहीं था. बताया जाता है कि फिल्म में जिस सीन में हाथी को तनुजा को धक्का देना था वह सीन एक बड़ी मुसीबत बन चुका था. दरअसल हाथी तनुजा को धक्का मारने को राजी नहीं थे. जब हाथी सीन के लिए तैयार नहीं हुए तो डायरेक्टर को तनुजा की जगह किसी बॉडी डबल के साथ ये सीन करना पड़ा.
हाथी मेरे साथी की बात करें तो ये देइवा चेयल फिल्म का रीमेक थी. जब हिंदी रीमेक बना तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हाथी मेरे साथी के साथ उसी दिन अंदाज भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. तनुजा ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. तनुजा और राजेश खन्ना की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था जिसमें अधिकार, हमशक्ल, बंदिश और नसीहत जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ये सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. तनुजा अब तो एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. वो कई बार टीवी रियलिटी शो में नजर आ जाती हैं. जहां पर उनसे कई पुराने किस्से सुनने को मिलते हैं.