काजोल को अपने रूप-रंग की वजह से झेलने पड़ते थे ताने, बताया लोग कहते थे- 'सांवली और मोटी'

काजोल अपनी अदाकारी की वजह से भारतीय सिनेमा में खास स्थान रखती हैं. उन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से कई फिल्मों में दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब लोग काजोल से कई तरह के परेशान कर देने वाले सवाल करते थे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
काजोल को अपने रूप-रंग की वजह से झेलने पड़ते थे ताने
नई दिल्ली:

काजोल अपनी अदाकारी की वजह से भारतीय सिनेमा में खास स्थान रखती हैं. उन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से कई फिल्मों में दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब लोग काजोल से कई तरह के परेशान कर देने वाले सवाल करते थे और उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता था. लेकिन समय के साथ कुछ ऐसे बदलाव हुए कि उनका रूप-रंग निखरता ही चला गया. इसी के चलते कई लोगों ने मान लिया कि उन्होंने सर्जरी करवाई है. लेकिन अब काजोल ने सर्जरी से जुड़े सभी कयासों को दरकिनार कर दिया है.

काजोल ने हाल ही में वेबसाइट ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ढेर सारी बातें शेयर की हैं. अपनी खूबसूरती को लेकर काजोल ने कहा, 'उस समय बहुत सारे टैग थे. वह सांवली है, वह मोटी है और वह हर समय चश्मा पहनती है. यह कुछ ऐसी बातें थीं तब मेरे लिए कही जाती थीं, जब मैंने पहली बार इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. मैं परवाह नहीं करती थी.'

काजोल ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि मैं स्मार्ट, कूल और उन सभी लोगों से बेहतर हूं जिनके पास मेरे बारे में कहने के लिए नकारात्मक बातें थीं. इसलिए, मैं अपने आप में बनी रही और इसे कभी जाहिर नहीं होने दिया. जल्दी या बाद में, जब वह मुझे नीचे नहीं खींच सके, तो दुनिया ने मुझे वैसे ही गले लगा लिया जैसे मैं थी. मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं कराई है. मैं सिर्फ धूप से दूर रही हूं. अपनी जिदंगी के 10 वर्षों तक मैं हर समय धूप में काम कर रही थी, यही कारण है कि मैं टैन हो गई! और अब मैं धूप में काम नहीं करती हूं. तो मैं अनटैन्ड हो गई हूं! यह स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं है, यह घर पर रहने की सर्जरी है.'

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

Featured Video Of The Day
Karnataka के CM Siddaramaiah के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त | Breaking