इस एक्ट्रेस ने विलेन बन एनिमल के अबरार को भी छोड़ दिया था पीछे, सीरियल किलर बन उड़ा दिए थे सबके होश

बॉबी देओल ने बॉलीवुड में शानदार वापसी कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने वेब सीरीज आश्रम से कमबैक किया, जिसमें उनके विलेन के रोल ने सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस ने विलेन बन एनिमल के अबरार को भी छोड़ दिया था पीछे
नई दिल्ली:

बॉबी देओल ने बॉलीवुड में शानदार वापसी कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने वेब सीरीज आश्रम से कमबैक किया, जिसमें उनके विलेन के रोल ने सबको हैरान कर दिया. हाल ही में फिल्म एनिमल में भी बॉबी ने खलनायक का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनका रोल सिर्फ 15-20 मिनट का था, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया. एनिमल में बॉबी ने अबरार का किरदार निभाया, जिसके बाद वे इंडस्ट्री के मशहूर विलेन बन गए. लेकिन फिर भी एक एक्ट्रेस के सामने वे विलेन के मामले में थोड़ा पीछे हैं.

काजोल ने बॉबी को दी थी कड़ी टक्कर  
1997 में आई बॉबी देओल की फिल्म गुप्त में काजोल ने विलेन का रोल निभाया था. इस थ्रिलर फिल्म में बॉबी के साथ मनीषा कोइराला और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थीं. फिल्म में दलीप ताहिल, ओम पुरी, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, परेश रावल और रजा मुराद जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए. काजोल ने अपने शानदार अभिनय से सभी को चौंका दिया. उनका विलेन वाला किरदार इतना दमदार था कि फिल्म के अंत तक किसी को यकीन नहीं हुआ कि काजोल ही खलनायिका हैं.

काजोल का दमदार किरदार  
गुप्त में काजोल ने ईशा का रोल निभाया, जो साहिल (बॉबी देओल) से प्यार करती है. लेकिन साहिल का दिल शीतल (मनीषा कोइराला) के लिए धड़कता है. साहिल को पाने के लिए ईशा कई चालाकी भरी साजिशें रचती है. उनकी ये साजिशें देखकर दर्शक भी हैरान रह गए कि कोई इतनी चतुराई से खेल कैसे खेल सकता है.

सुपरहिट रही फिल्म  
बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल की गुप्त 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए और आज भी लोग इन्हें गुनगुनाते हैं.

Featured Video Of The Day
Aligarh में 'I love Mohammad' लिखने पर बवाल! मंदिरों पर लिखे नारे से भड़के लोग | News Headquarter