'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख और काजोल का बेटा कृष बड़ा होकर बन गया है माचो मैन, लेटेस्ट फोटो में पहचान नहीं पाएंगे

कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान और काजोल का बेटा कृष तो आपको याद ही होगा. वहीं कृष अब बड़ा हो गया है और अब काफी गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'कभी खुशी कभी गम' में करीना के साथ जिब्रान खान
नई दिल्ली:

करण जौहर की सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले फिल्मों में एक कभी खुशी, कभी गम को 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन,  शाहरुख खान, ऋतिक रोशन  काजोल और करीना कपूर जैसे बड़े स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के किरदार और डायलॉग्स लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का क्यूट बेटा कृष तो आपको याद ही होगा. वहीं कृष अब बड़ा हो गया है और अब काफी गुड लुकिंग और स्मार्ट दिखता है. 

इस फिल्म में कृष का रोल जिब्रान खान ने किया था. अब वह एक फिटनेस फ्रीक हैं. उनके सिक्स-पैक एब्स, ब्रॉड शोल्डर और एथलेटिक फ्रेम के साथ बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे कि यह वहीं नन्हा कृष है. जिब्रान के इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. उनके अब तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए हैं और उन्हें इंतजार है किसी अच्छे रोल का. जिब्रान मार्शल आर्ट्स, कथक और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं. वहीं शामक डावर के डांस स्टूडियों में डांस सीख चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जिब्रान एक प्रोफेसनल डांसर हैं. वह अपने पिता की डांस एकेडमी में डांस सिखाते हैं. वहीं उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है.

Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?