टेलीविजन पर रिलीज होगी कभी खुशी कभी गम, जानें कब और कहां देखी जा सकेगी आम्रपाली दुबे की फिल्म

आम्रपाली दुबे की फिल्म कभी खुशी कभी गम अब टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जानें कब और किस चैनल पर इस भोजपुरी फिल्म को देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम इस होगी टीवी पर रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्मों का क्रेज इन दिनों लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. हर कोई इन फिल्मों का दीवाना है. भोजपुरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन करती हैं. आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने खूब धमाका धमाल था. अब ये फिल्म टीवी पर भी हंगामा करने के लिए तैयार है. 'कभी खुशी कभी गम' का वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. इस भोजपुरी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कभी खुशी कभी गम का प्रीमियर रापचिक चैनल पर होने जा रहा है. इस फिल्म में फैमिली का कलैश दिखाया गया है.

आम्रपाली दुबे की कभी खुशी कभी गम का ट्रेलर

फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा गया है- क्या चिंटू पांडे अपने परिवार में हो रहे क्लेश को सुलझाएंगे, क्या उन्हें अपने परिवार का वारिस मिलेगा जीवन में है दो मौसम 'कभी खुशी कभी गम' वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मै देखिए 31 मई शाम 7 बजे और 1 जून दोपहर 3 बजे सिर्फ रापचिक टीवी चैनल पर. फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में जानकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. एक ने लिखा- सुपर एकदम मस्त है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये फिल्म आम्रपाली दुबे के लिए देखिए. एक ने लिखा- आप किसी की एक्टिंग कीजिए लेकिन सबसे अच्छी आपकी एक्टिंग लगती है. एक ने लिखा- मूवी तो बहुत तगड़ी लग रही है. बता दें कभी खुशी कभी गम 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement

फिल्म का ट्रेलर 15 अप्रैल को रिलीज हुआ था. इसके बाद से ही फिल्म को लेकर बज क्रिएट हो गया था. ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का डायरेक्शन प्रेमांशु सिंह ने किया है और प्रोड्यूस निशांत उज्ज्वल हैं. फिल्म की खूब तारीफ भी हो रही है. लंबे समय तक ये फिल्म सिनेमाघरों पर टिकी रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral