Durga Puja 2023: काजोल और जया बच्चन को साथ देख याद आई 'कभी खुशी कभी गम'

काजोल के लिए यह साल काफी बिजी रहा. काम की बात करें तो काजोल कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
काजोल और जया बच्चन
नई दिल्ली:

काजोल की दुर्गा पूजा उत्सव की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रविवार 22 अक्टूबर की दोपहर को काजोल मुंबई के एक पंडाल में पहुंचीं. यहां वो अकेली नहीं थी. काजोल के साथ उनकी मां और वेटरन एक्ट्रेस तनुजा, बहन तनीषा और चचेरी बहन शरबानी भी थीं. इस मौके पर काजोल का बेटा युग भी उनके साथ था. पीली साड़ी में काजोल बिल्कुल सूरज की तरह चमक रही थीं. उनके परिवार के अलावा जया बच्चन भी पंडाल में नजर आईं. उन्होंने पंडाल में एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देख फैन्स को 'कभी खुशी कभी गम' की याद आ गई.

काजोल और जया बच्चन

दुर्गा पंडाल में सितारों की धूम

काजोल ने दिखाया पिंक साड़ी वाला फुल लुक

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने सेलिब्रेशन लुक की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पूजा का पहला दिन.. यह वो वक्त है जब परिवार जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं.. यह देवी से प्रार्थना करने और उनकी दी गई हर चीज के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का समय है." काजोल के फेस्टिव ओओटीडी से फैन्स काफी इंप्रेस दिख रहे हैं. काजोल की तारीफ में जनता ने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

Advertisement

जया बच्चन की बात करें तो जंजीर, शोले, अभिमान, मिली, चुपके चुपके और सिलसिला में अपने एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली जया बच्चन हाल ही में करन जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी थे. जुलाई में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

Advertisement

वहीं प्रोफेशनल तौर पर काजोल के लिए यह साल काफी बिजी रहा. काम की बात करें तो काजोल कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं. इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में काम किया था. उन्होंने विशाल जेठवा और आमिर खान (एक कैमियो में) के साथ सलाम वेंकी में भी काम किया था. वह अब 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनॉन भी होंगी. इस फिल्म को प्रोड्यूस कृति सेनॉन ही कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे