K3G में शाहरुख का बेटा कृष बड़े होकर दिखता है बेहद डैशिंग, अब ऋतिक रोशन की बहन के साथ बनकर आएगा हीरो

फिल्म K3G में शाहरुख खान के बेटे कृष यानी जिब्रान अब बड़े हो कर हैंडसम हंक बन चुके हैं और फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. बतौर हीरो वह शाहिद कपूर और अमृता राव-स्टारर 2003 की फिल्म इश्क विश्क के सीक्वल से वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख का बेटा कृष बतौर हीरो कर रहा है डेब्यू
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म K3G सुपरहिट थी और इस फिल्म में उनके बेटे के रोल में कृष यानी जिब्रान खान को काफी पसंद किया गया.  शाहरुख खान के बेटे कृष यानी जिब्रान अब बड़े हो कर हैंडसम हंक बन चुके हैं और बड़े होकर फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. बतौर हीरो वह शाहिद कपूर और अमृता राव-स्टारर 2003 की फिल्म इश्क- विश्क के सीक्वल से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म से जिब्रान ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन के साथ डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म K3G में ऋतिक उनके अंकल के रोल में दिखे थे.

जिब्रान मल्टी-स्टारर फैमिली-ड्रामा फिल्म में राहुल रायचंद (शाहरुख खान) और अंजलि शर्मा (काजोल) के बेटे कृष रायचंद के रोल में नजर आए थे. शाहरुख, काजोल के अलावा, जिब्रान, फरीदा जलाल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी फिल्म में लीड रोल में थे. फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के कारण उन्हें क्यो की मैं झूठ नहीं बोलता (2001) और रिश्ते (2002) में मिला और इन दोनों फिल्मों में भी उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. वहीं जिब्रान टेलीविजन सीरीज महाभारत में  भी नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

जिब्रान आज यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया, जिसमें कलाकारों का फर्स्ट लुक भी सामने आया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "सपने सच होते हैं."  इसके साथ उन्होंने दिल के इमोजी भी शेयर किया है. प्यार को अपग्रेड की जरूरत है. इश्क विश्क रिबाउंड. यह आगे बढ़ने का समय है.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस फिल्म से फिल्म निर्माता राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी डेब्यू कर रही हैं. इसमें रोहित सराफ भी होंगे, जो डियर जिंदगी, मिसमैच्ड, द स्काई इज़ पिंक, और लूडो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस