नूरां सिस्टर्स की ज्योति नूरां का नया गाना रिलीज, दिल छू लेगा 'सैयां' सॉन्ग

नूरां सिस्टर्स के नाम से मशहूर में से एक ज्योति नूरां का नया गाना रिलीज हो गया है. सूफी गायकी से चर्चा में आई ज्योति के साथ इस गाने को यूएसए में रह रहे संगीतकार गायक अयाज इस्माईल ने न सिर्फ गाया है बल्कि संगीत से भी सजाया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ज्योति नूरां का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

नूरां सिस्टर्स के नाम से मशहूर में से एक ज्योति नूरां का नया गाना रिलीज हो गया है. सूफी गायकी से चर्चा में आई ज्योति के साथ इस गाने को यूएसए में रह रहे संगीतकार गायक अयाज इस्माईल ने न सिर्फ गाया है बल्कि संगीत से भी सजाया है. जालन्धर की रहने वाली ज्योति नूरां ने हाईवे, टाइगर जिन्दा है, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में अपनी गायकी का लोहा मनवाया है. 'सैयां' नाम से आए ज्योति के नए गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है, जमील आसानी को भी इस गाने में सुन सकते हैं.

ज्योति नूरां का कहना है कि गाने के बोल और संगीत ने सुर को सीधे अल्लाह के नजदीक ला दिया है. ज्योति के अनुसार, 'मैंने बहुत सी अदभुत कंपोजिशन में गाने गाए हैं लेकिन इस गाने के बोल बहुत दमदार है, इससे गायकी भी बहुत शानदार हो गई है. आप सुनेंगे तो महसूस करेंगे कि आप अल्लाह को याद कर रहे है, उनकी इबादत में है.' गीतकार कुणाल के विषय में ज्योति का कहना है, 'गाने के बोल से ही बेहतर संगीत का जन्म होता है. मेरा कलाम दिल को सुकून देने वाला है.' संगीतकार अयाज के विषय में नूरां का कहना है, 'बस अल्लाह के नाम से कुछ करने का मौका दिया मौला ने और जरिया बनाया इनको.'

आपने भारत में गाना रिकॉर्ड किया जब कि संगीतकार अयाज दूर देश में बैठ कर संगीत बना रहे थे ऐसे में कोई दिक्कत महसूस हुई आपको? 'मुश्किल तो होता है लेकिन पिछले कुछ समय ने कई नए नए तरीके सीखा दिए. लेकिन अल्लाह ने तौफीक दी कि कुछ अच्छा कर पाये.'

Advertisement

संगीत क्षेत्र में आने के प्रश्न पर ज्योति मुस्करा कर कहती हैं, 'गायकी में हमारी सातवीं पीढ़ी है. संगीत हमारे खून में है संगीत हमारे रूह में है.'  पहली गाने की रिकॉर्डिंग का किस्सा साझा करते हुए वो कहती है, 'मैं 6 वर्ष की थी तब तबले पर खड़े होकर रिकॉर्डिंग की थी, पापा उस्ताद गुलशन मीर जी के साथ.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax Budget 2025: Middle Class के लिए खुशखबरी, अब Tax Slab में होगी होगी इतनी Percent तक छूट