Jurassic World Rebirth: यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की नई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तूफानी सफर जारी है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' जुरासिक सीरीज की सातवीं फिल्म है और इसने भी कामयाबी की कहानी लिख दी है. ये इस बात का सबूत है कि पिछले 22 साल से डायनोसॉर की दुनिया दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की तीन गुना रकम वसूल कर ली है. खास यह कि फिल्म भारत में भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से कदमताल कर रही है. आइए जानते हैं कैसा है 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने भारत के सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है. इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में ही 86 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इस एक्शन फिल्म में हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन, एमी और एसएजी नॉमिनी जोनाथन बेली, और दो बार के ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके महेर्शाला अली मुख्य भूमिकाओं में हैं
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने ना केवल भारत के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि दुनियाभर में ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बन गई, जो मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के ठीक पीछे है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' 2 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने लगभग 4500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' बजट
बात करें 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के बजट की तो इसका बजट 1541 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह ये फिल्म अपने बजट का लगभग दोगुना कमा चुकी है.