1500 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का दुनियाभर में बज रहा डंका, छह दिन में कमा डाले 2700 करोड़, भारत में भी बल्ले-बल्ले

Jurassic World Rebirth: ये साइंस फिक्शन थ्रिलर 2 जुलाई को रिलीज हुई थी. लेकिन इसने दुनियाभर में 2700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जबकि इसका बजट 1500 करोड़ रुपये है. फिल्म का डंका भारत में भी बज रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jurassic World Rebirth: 1500 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 2700 करोड़, पता है नाम?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने भारत में अपने पहले वीकेंड में 49.3 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की
  • फिल्म में हॉलीवुड के प्रमुख कलाकार स्कारलेट योहानसन, जोनाथन बेली और महेर्शाला अली मुख्य भूमिकाओं में हैं.
  • जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने दुनियाभर में 2763 करोड़ रुपये की कमाई कर 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Jurassic World Rebirth: यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की लेटेस्ट फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. वैसे भई डायनासोर की दुनिया हमेशा से सिनेप्रेमियों को आकर्षित करती आई है. इस बार भी इस फिल्म ने दर्शकों को निराश नहीं किया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. यही नहीं, इस फिल्म ने भारत में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने कमाई के मामले में बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा है...

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 49.3 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. जबकि फिल्म में हॉलीवुड की दिग्गज स्टार स्कारलेट योहानसन, एमी और एसएजी नॉमिनी जोनाथन बेली, और दो बार के ऑस्कर विजेता महेर्शाला अली मुख्य भूमिकाओं में हैं

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने ना सिर्फ भारत के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया बल्कि दुनियाभर में ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. यह फिल्म अपेक्षाओं को पार करते हुए 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बन गई, जो मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के ठीक पीछे है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' 2 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी जिसने लगभग 2763 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' बजट

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के बजट की बात करें तो यह 1541 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह ये फिल्म अपने बजट का लगभग दोगुना कमा चुकी है.

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' की स्टोरी

'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' रोमांचक साइंस-फिक्शन थ्रिलर है. स्कारलेट योहानसन द्वारा निभाई गई जोरा बेनेट एक गुप्त मिशन पर तीन विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करने के लिए एक कुशल टीम का नेतृत्व करती हैं, जो मानवता के लिए जीवन रक्षक दवा बना सकता है. इस तरह शुरू होती है डायनासोर और इंसान की जंग की नई कहानी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra: मेरी सटक गई... MLA Sanjay Gaikwad ने कैंटीन वाले को पीटने पर क्या कुछ कहा? | Shiv Sena