- जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ फिल्म भारत में चार जुलाई को रिलीज हुई और 12 दिनों में लगभग 77 करोड़ 56 लाख रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है.
- यह फिल्म जुरासिक सीरीज की सातवीं कड़ी है और पिछले 22 वर्षों से डायनोसॉर की दुनिया के प्रति दर्शकों की रुचि को कायम रखती है.
- फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में स्कारलेट योहानसन, जोनाथन बेली और दो बार के ऑस्कर विजेता महेर्शाला अली शामिल हैं।
यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ (Jurassic World Rebirth)' 2 जुलाई को रिलीज हुई थी. हालांकि भारत में इसे 4 जुलाई को रिलीज किया गया था. लेकिन डायनोसॉर फ्रेंचाइजी का कामयाबी भरा बॉक्स ऑफिस सफर जारी है. जुरासिक सीरीज की सातवीं फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने साबित कर दिया है कि पिछले 22 साल से डायनोसॉर की दुनिया को लेकर फैन्स का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' का 14 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और भारत का 12 दिन का कलेक्शन आ गया है और फिल्म बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रही है. आइए जानते हैं कैसा है 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन में लगभग 77.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. अगर 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें स्कारलेट योहानसन, जोनाथन बेली और दो बार के ऑस्कर विजेता महेर्शाला अली मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के वर्ल्डवाइड कलेक्श की बात करें तो इसने तो गदर ही काट रखा है. ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो चुकी है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने लगभग 4612 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' बजट?
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के बजट की बात करें तो यह 1500 करोड़ रुपये (180 मिलियन यानी 18 करोड़ डॉलर) से ज्यादा बताया जा रहा है. फिल्म अपने बजट का लगभग तीन गुना से ज्यादा कमा चुकी है.