जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ फिल्म भारत में चार जुलाई को रिलीज हुई और 12 दिनों में लगभग 77 करोड़ 56 लाख रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. यह फिल्म जुरासिक सीरीज की सातवीं कड़ी है और पिछले 22 वर्षों से डायनोसॉर की दुनिया के प्रति दर्शकों की रुचि को कायम रखती है. फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में स्कारलेट योहानसन, जोनाथन बेली और दो बार के ऑस्कर विजेता महेर्शाला अली शामिल हैं।