जूही चावला की वेब सीरीज 'हश हश' का ट्रेलर हुआ रिलीज, चार दोस्ती की कहानी में दिखेगा ढेर सारा सस्पेंस और थ्रिलर

अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल वेब सीरीज हुश हुश का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस सीरीज की की कहानी चार महिला दोस्तों हैं, किसी वजह से झूठ, धोखे और रहस्यों के गहरी दलदल में फंस जाती है, जिसके बाद उन्हें दुनिया अंधेरी और खतरनाक लगने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जूही चावला की वेब सीरीज 'हश हश' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल वेब सीरीज हुश हुश का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस सीरीज की की कहानी चार महिला दोस्तों हैं, किसी वजह से झूठ, धोखे और रहस्यों के गहरी दलदल में फंस जाती है, जिसके बाद उन्हें दुनिया अंधेरी और खतरनाक लगने लगती है. रहस्यों, संदेह और नाटक से भरपूर हुश हुश ट्रेलर एक शक्तिशाली लॉबिस्ट इशी संघमित्रा (जूही चावला), पूर्व खोजी पत्रकार साइबा त्यागी (सोहा अली खान), एक स्व-निर्मित फैशन डिजाइनर जायरा शेख (शहाना गोस्वामी) और समाज की सताई हुई डॉली दलाल (कृतिका कामरा) मुख्य भूमिका में हैं. 

वहीं इन चारों दोस्तों के रहस्य को पुलिस गीता (करिश्मा तन्ना) सुलझाने के लिए निकलती है जिसमें इशी की बचपन की दोस्त मीरा (आयशा जुल्का) भी शामिल होती है. सात एपिसोड की वाली इस वेब सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है, जो हुश हुश के कार्यकारी निर्माता भी हैं. वहीं कोपल नैथानी 2 एपिसोड के लिए निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं और एक एपिसोड का निर्देशन आशीष पांडे ने किया है. हुश हुश की मनोरंजक कहानी को शिखा शर्मा ने लिखा है, जो वेब सीरीज की कार्यकारी निर्माता भी हैं.

Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive