JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 2: 'जुग जुग जियो' ने मारी अच्छी छलांग, अनिल कपूर ने फिल्म को दूसरे दिन कमवाए इतने करोड़ रुपये

सिनेमाघरों में बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म जुग जुग जियो
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में बहुचर्चित फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का हाल देखते हुए फिल्म जुग जुग जियो के मेकर्स असमंजस की स्थिति में हैं. इस फिल्म ने अपने पहले दिन औसतन कमाई की. लेकिन दूसरे दिन फिल्म जुग जुग जियो की कमाई का तगड़ा इजाफा देखने को मिला है. फिल्म शनिवार को दर्शकों की अपनी ओर खींचने में कामयाब रही. 

फिल्म जुग जुग जियो के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (JugJugg Jeeyo Box Office Collection) में अच्छा उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में करीब 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसको तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स ने औसत माना था, लेकिन करण जौहर की यह फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म ने अनिल कपूर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. 

फिल्म जुग जुग जियो ने अपने दूसरे दिन करीब 12 करोड़ रुपये कमाई की. हालांकि कमाई के फाइनल आंकड़े आने बाकि हैं. इस हिसाब से देखा जाएगा तो मल्टीस्टारर फिल्म जुग जुग जियो ने दो दिन में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म अपने पहले संडे 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकी है. आपको बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशन राज मेहता ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा