इस वजह से अपनी शादी में बेहोश हो गए थीं नीतू और ऋषि कपूर, ब्रांडी पीकर लिए थे सात फेरे

नीतू कपूर ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतू कपूर,ऋषि कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों यह सभी सितारे फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया  है.

नीतू कपूर ने बताया है कि वह और उनके पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर अपनी शादी में बेहोश हो गए थे. इस बात की खुलासा दिग्गज अभिनेत्री ने फूल डिलीवर कंपनी स्विगी को दिए इंटरव्यू में किया है. नीतू कपूर ने अपनी शादी को लेकर कहा, 'जब हमारी शादी हो रही थी तो मैं बेहोश हो गई थी और मेरे हसबैंड भी बेहोश हो गए थे. मैं इसलिए बेहोश हो गई थी, क्योंकि शादी में बहुत सारे लोग थे.

Advertisement

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मेरी हसबैंड इसलिए बेहोश हो गए थे, क्योंकि उन्हें भीड़ से डर लगता था. वह घोड़ी पर चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे. इसलिए उन्होंने भी ब्रांडी पी रखी थी और मैंने भी. इस तरह हमारी शादी हुई. मैं फेरे लेते हुए झूम रही थी'. इसके अलावा नीतू कपूर ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें की हैं. बात करें फिल्म जुग जुग जियो की तो यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement

इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. बीते दिनों फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म शादीशुदा रिश्ते और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव को दर्शाती है. फिल्म जुग जुग जियो को लेकर दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की लड़की का दर्द! शादी...प्यार में धोखा और मौत! Preeti-Rinku Case