बड़े हादसे का शिकार हुए जुबिन नौटियाल, सिंगर की टूटी कोहनी और पसलियां

मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज सिंगर एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं, जिसमें जुबिन नौटियाल गंभीर तौर पर घायल हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए बुरी खबर है
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज सिंगर एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं, जिसमें जुबिन नौटियाल गंभीर तौर पर घायल हो चुके हैं. उनके साथ यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चल रहे थे. इस दौरान जुबिन नौटियाल की कोहनी टूट गई, उनकी पसलियां टूट गईं और उनके सिर में चोट लग गई. सिंगर के साथ यह हादसा शुक्रवार सुबह के वक्त हुआ है. जुबिन नौटियाल के साथ हुए इस हादसे की जानकारी उनकी पीआर टीम ने दी है. 

सिंगर की पीआर टीम ने कहा, 'सिंगर जुबिन नौटियाल आज सुबह तड़के एक बिल्डिंग की सीढ़ी से गिर गए, जिससे उनकी कोहनी टूट गई, उनकी पसलियां टूट गईं और उनके सिर में चोट लग गई. उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया था। उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा.' जुबिन नौटियाल अपनी शानदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक कई शानदार गाने गाए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है.

Advertisement

इस साल जुबिन नौटियाल ने आईफा अवॉर्ड्स 2022 का खिताब अपने नाम किया था. आईफा 2022 मेल प्लेबैक सिंगर का खिताब जुबिन नौटियाल ने जीता था. वहीं फीमले प्लेबैक सिंगर असीस कौर बनी थीं. इन दोनों सिंगर्स को यह अवॉर्ड फिल्म शेरशाह के गाने 'रातां लम्बियां' के लिए मिला था. फिल्म शेरशाह पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी. जुबिन नौटियाल के इस गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. इसके अलावा भी दिग्गज सिंगर ने और भी कई शानदार गाने गाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या भारत अब सस्ते iPhone का नया ठिकाना बनेगा? | Donald Trump