वॉर 2 में ऋतिक रोशन से ज्यादा महंगे पड़े जूनियर एनटीआर, जानें फिल्म के हीरो और विलेन ने कितनी ली फीस

यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर मंगलवार सुबह रिलीज हुआ, जो साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें War 2 के लिए Jr NTR और Hrithik Roshan ने कितनी ली फीस
नई दिल्ली:

यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर मंगलवार सुबह रिलीज हुआ, जो साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया. यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है और यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें ऋतिक रोशन अपने पुराने किरदार कबीर को दोहरा रहे हैं. टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

'वॉर 2' के टीजर में हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिला, जहां दोनों सुपरस्टार्स दिमाग, ताकत और रणनीति की रोमांचक जंग में उलझे नजर आए. फैंस इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उत्साह और तारीफों की बाढ़ आ गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली है? आइए, 2025 तक उनकी फीस के बारे में जानते हैं.

सियासत न्यूज के मुताबिक तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक जूनियर एनटीआर ने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के लिए 45 करोड़ रुपये लिए थे. इसके बाद उन्होंने 'देवारा' के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 60 करोड़ रुपये कर दी. पहले यह खबर थी कि 'वॉर 2' के लिए, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू है, उन्होंने अपनी फीस घटाकर 30 करोड़ रुपये कर दी थी. लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि ली है, जो कथित तौर पर ऋतिक रोशन से भी ज्यादा है.

वहीं, 'वॉर' के पहले भाग में नजर आए ऋतिक रोशन इस सीक्वल के लिए 48 करोड़ रुपये ले रहे हैं. हालांकि दोनों कालकारों की फीस को लेकर मेकर्स की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को और विस्तार दे रही है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article