जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन आएगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म

अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' में जगदीश मिश्रा और जगदीश त्यागी के किरदार में नजर आएंगे. यह हिट फिल्म सीरीज, जो 2013 में अरशद के साथ शुरू हुई थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' में जगदीश मिश्रा और जगदीश त्यागी के किरदार में नजर आएंगे. यह हिट फिल्म सीरीज, जो 2013 में अरशद के साथ शुरू हुई थी और 2017 में अक्षय ने दूसरा पार्ट संभाला था, अब अपने तीसरे और सबसे बड़े चैप्टर के साथ वापस आ रही है. यह फिल्म इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन आईपीएल 2025 की वजह से 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज डेट का टाला गया. अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

उन्होंने बताया है कि 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस तीसरे पार्ट में जॉली त्यागी और जॉली मिश्रा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. सौरभ शुक्ला भी अपने मजेदार और पसंदीदा जज के किरदार में वापसी करेंगे. खबरों के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक जटिल और समाज से जुड़े अहम मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमेगी. गौरतलब है कि 'जॉली एलएलबी 3' अप्रैल में रिलीज होने वाली है, लेकिन आईपीएल 2025 की वजह से टाला गया.

वहीं बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' पहले जल्दी रिलीज होने वाली थी, लेकिन करण जौहर की फिल्म 'केसरी 2' को जगह देने के लिए इसे टाल दिया गया, जिसमें अक्षय कुमार ही हैं. एक सूत्र ने बताया, “करण जौहर 'केसरी 2' को 18 अप्रैल, 2025 को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, और अक्षय ने बड़े दिल से 'जॉली एलएलबी 3' को आगे बढ़ाने के लिए हामी भर दी.”

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: किसके नाम पर मानेंगे नेपाल के युवा? | Nepal Today News | Breaking News