जॉनी लीवर की बेटी जल्द करने वाली हैं शादी, लेकिन इस शादी से जुड़ी है एक शर्त

बातों-बातों में जब पारस ने प्रेडिक्शन करते हुए कहा कि जेमी की जल्द ही शादी होने वाली है तो जेमी ने कहा, बहुत इंतजार किया है...अब तो..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेमी लीवर ने शादी को लेकर दी ये अपडेट
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अपनी कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री वाले वीडियो के चलते सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस और कॉमेडियन 37 साल की हैं और अभी तक सिंगल हैं. हाल में उन्होंने पारस छाबड़ा के साथ एक स्पेशल पॉडकास्ट में अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बताया. जेमी ने बताया कि वो शादी के लिए तैयार जरूर हैं लेकिन उनकी एक शर्त है. शर्त ये कि वो जब करेंगी लव मैरिज ही करेंगी.

बातों-बातों में जब पारस ने प्रेडिक्शन करते हुए कहा कि जेमी की जल्द ही शादी होने वाली है तो जेमी ने कहा, बहुत इंतजार किया है...अब हो जानी चाहिए. काफी प्रपोजल आते हैं मुझे इंस्टाग्राम पर. जेमी ने कहा, बॉयफ्रेंड नहीं है पर मुझे ऐसी फीलिंग होती है कि मेरी अरेंज मैरिज नहीं होगी. मैं खुद ही अपना लाइफ पार्टनर चुनूंगी. मैं बहुत वैसी सी इंसान हूं जिसे कुछ चाहिए तो वो खुद ही जोर लगाएगी, खुद से मेहनत करते उस चीज को हासिल करना.

जेमी बोलीं, चाहे करियर हो या कोई भी चीज, मैं खुद ही फैसले लेती हूं. काम करती हूं. मेरे काम से ही लोग मुझे जानते हैं. ये बात मुझे बहुत अच्छी लगती है. उन्होंने कहा, पहले इंस्टा पर मैं मोस्टली मैसेजेस चेक करती थी तो एक शख्स था जो मेरे लिए गाना गाता था और रेगुलर मैसेज करता था. उसने मेरी मम्मी तक के इंस्टा पर मैसेज किए थे कि मैडम मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं, उनका हाथ मुझे दे दीजिए. अच्छा लगता है जब अटेंशन मिलती है तो...

अब अगर पारस की प्रेडिक्शन मानें तो जेमी की शादी जल्द ही होने वाली है. हालांकि कब होगी और फिलहाल इस दिशा में कोई अपडेट है भी या नहीं ये बात तो जेमी ही जानें.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?